कोतमा। राजकुमार तिवारी। कोतमा नगर के वार्डों में लाखों की लागत से नगर पालिका द्वारा डामरीकरण की सड़क बन रही है.जिसमें नगरपालिका के जिम्मेदार एवं ठेकेदार मनमानी करते हुए घटिया सामग्री का उपयोग कर 3 घंटों में सड़क बना रहा है.दिलचस्प बात यह है दिन में बनी यह सड़क रात भर भी नहीं चल पा रही है और जगह-जगह से दरार पढ़ते हुए उखड़ गई है.नागरिको सहित नगर के भाजपा नेताओं का कहना है कि इन सड़कों की उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।

कोतमा भाजपा नेता आशुतोष सराफ आशु ने बताया कि वार्ड नंबर आठ एवं नव में डामरीकरण के तहत नवनिर्मित इस सड़क को नगर पालिका द्वारा लाखो रूपए की लागत से एक सप्ताह पहले ही मात्र 3 घंटों में बनाया गया है। डामर और गिट्टी उपयोग के निर्धारित मानकों को दरकिनार कर मनमाने ढंग से कटौती करते हुए सड़क का निर्माण किया गया है।भाजपा नेता आशुतोष सराफ आशु का कहना है कि भाजपा के परिषद के दौरान प्रस्तावित कार्य को लंबे समय से नागरिकों के मांग के बाद जैसे-तैसे सड़क निर्माण प्रारंभ हुआ था।लेकिन नगरपालिका के जनप्रतिनिधि अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत के कारण सड़क बनने के साथ ही जर्जर हो चुकी है।
*भाजपा नेता ने लगाए आरोप*
वरिष्ठ भाजपा युवा नेता नगर के जननायक स्वर्गीय राजेश सोनी के सुपुत्र आशु ने सड़क भ्रष्टाचार को लेकर मोर्चा खोला है.उन्होंने,नगर पालिका के वार्डों में घटिया सड़क निर्माण को लेकर नाराजगी जताई है.उन्होंने कांग्रेश के परिषद पर आरोप लगाया है.भाजपा नेता आशुतोष आशु ने कहा कि”जब से कोतमा नगर पालिका में कांग्रेश सत्ता में आई है,तब से वह भ्रष्टाचार के नये-नये तरीकों की खोज कर रही है.और दोषियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती,जिससे हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
अधिकतर वार्डों में चल रहा है सड़क बनाने का काम
नगर पालिका कोतमा के अधिकांश वार्डो में इन दिनों सीमेंट सड़क के उपर डामर से सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है.आशुतोष सराफ आशु ने के साथ लोग,इस्लाम गंज के वार्ड आठ एवं नव में डामर बिछाई का काम देखने सड़क पर पहुंचे.देखा तो वहां उंगलियों के बल से ही सड़क उखड़ रही है.ऐसा लग रहा है डामर की सड़क में डामर की जगह जली हुई आइल या काला कलर का उपयोग किया गया है,ताकि सड़क डामरीकृत सड़क जैसा दिखे.घटिया सड़क निर्माण को दबाने के लिए ठेकेदार ने सड़क पर रेत बिछा दिया है.घटिया सड़क निर्माण का वार्ड वासि भी विरोध करते दिख रहे हैं नागरिक दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से कर रहे है.
भाजपा नेताओं ने कराई थी सड़क की स्वीकृति
जानकारों की माने तो नगर के वार्डों को डामरीकरण सड़क निर्माण के लिए पूर्व नगर परिषद के भाजपा नेताओं ने स्वीकृत कराई थी।लेकिन वर्तमान में नगरपालिका की सत्ता संभाल रहे कांग्रेसी नेता इतनी घटिया सड़क निर्माण को लेकर चुप क्यों है यह समझ से परे है। इधर नेताओं की चुप्पी को देखकर यह कयास लगाया जा सकता है कि उन्हें भी इसका भरपूर कमीशन मिल रहा है।
प्रशासनिक उदासीनता
प्रशासनिक उदासीनता के कारण मध्य प्रदेश सरकार की मंशा के विपरीत सरकारी नियमों का उल्लंघन कर प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है।कार्य में उपयोग हो रहे सामग्री,प्राक्कलन आदि का पारदर्शिता को छिपा कर कार्य कराए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है।मध्य प्रदेश शासन के मंशा अनुसार पक्की सड़क निर्माण योजना से नगर के वार्डों को जोड़ा जा रहा है,ऐसे में घटिया सामग्री से निर्माण किए जाने के कारण जल्द ही सड़क टूटकर खराब हो जाएगी जो इन दिनों बे मौसम हो रहे बरसात मैं ही दरारे पढ़ जा रही है।
जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग
नागरिकों ने वार्ड नंबर 8 एवं 9 से अंडर ब्रिज बनिया टोला जाने वाली नवनिर्मित सड़क को गुणवत्ता विहीन बनाए जाने से आक्रोश जताया है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग से सरकारी धन को नुकसान पहुंचा।इस सम्बंध में जिला प्रशासन को संज्ञान लेकर ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग उठ रहे है।
सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
भाजपा नेता आशुतोष सराफ आशु ने बताया कि भ्रष्टाचार के उद्देश्य में लापरवाही के कारण सड़कों को नुकसान हो रहा है।निर्माण सामग्री में भी गुणवत्ता नहीं रखी जाती।कुछ ही दिनों में सड़क टुट जाने से सरकारी धन का दुरुपयोग हो गा।लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।यह सड़क वापस कब ठीक होगा कहना मुश्किल है।इस तरह का कार्य करने वालों पर सख्त कार्यवाही प्रशासन को करनी चाहिए।
सड़क ही नहीं हर कार्य में हो रहा भ्रष्टाचार
सड़कों के घटिया निर्माण कार्य को लेकर कांग्रेस के नगर परिषद को घेरते हुए भाजपा नेता आशुतोष सराफ आशु ने कहा कि,सिर्फ सड़को में ही नहीं बल्कि इस परिषद के हर एक कार्यों, शासकीय योजनाओं व घोषणाओं में भ्रष्टाचार होता है।इनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्य आज कोतमा की जनता के सामने है।इन्होंने सड़क,सफाई या अन्य किसी भी क्षेत्र में नगर में विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए।सभी क्षेत्रों में झूठे वादे व प्रचार के जरिये जनता को बेवकूफ बनाने का कार्य कर रहे है।इनकी बड़ी-बड़ी बातें से जमीनी हकीकत से बिल्कुल अलग है।ये तो भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है,लाखों की सड़क एक सप्ताह भी नहीं चल पा रही है,जो निर्माण हो रहे वो आधे-अधूरे हैं।उन्होंने कहा कि पूरे नगर में ऐसा ही हाल है।सड़क निर्माण के नाम पर लाखों का भ्रष्टाचार करने वाली ये असंवेदनशील परिषद,लगातार जनता की जान से खेलने का काम कर रही है।नगर की सड़कें बदहाल अवस्था में पड़ी हुई है जितने भी सड़क निर्माण कार्य किए गए,उन सभी सड़कों में गुणवत्ताविहीन कार्य परिषद के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा हैं।