नौरोजाबाद। अनिल साहू। पुलिस ने आज देर शाम जनसामान्य में सुरक्षा की भावना बनाये रखने नौरोजाबाद पुलिस ने किया पैदल मार्च, लोगो से पूछा उनका हालचाल, तथा पुलिस की सड़कों पर उपलब्धता बढ़ाने में पैदल पुलिस गश्त का केन्द्रीय महत्व है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा भी हाल ही में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। पिछले वर्ष 30 जुलाई को पूरी प्रदेश पुलिस द्वारा शाम को एक साथ पैदल गश्त की गई थी । इसके बाद से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर अपने अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त की जा रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम आये हैं। पैदल गश्त की महत्ता को बनाए रखने तथा सभी स्तर के पुलिसकर्मियों में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के परिप्रेक्ष्य में निर्देशित किया जाता है कि आज दिनांक 06 मई, 2023 (शनिवार) को शाम 6 बजे से 8 बजे तक पूरे मध्यप्रदेश में सभी मैदानी अधिकारी अपने क्षेत्र के व्यस्त व संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त करेंगे। सभी जोनल एडीजी, आईजी व पुलिस कमिश्नर स्वयं इस गश्त में शामिल होंगे, गश्त के दौरान क्षेत्र की पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्याओं की जानकारी लेंगे। इस दौरान चुस्ती व तहज़ीब का विशेष ध्यान रखेंगे। इस मौके में राजभान धुर्वे उप निरीक्षक, रामदत्त चक्रवाह उप निरीक्षक, मार्तंड पांडे , दिनेश पांडे, संदीप शुक्ला, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद पटेल, जय भान सिंह, राजेश दुबे, कनक पांडे, मोहित सिंह चौहान सहित थाने का अन्य बल भी उपस्थित रहा।
