June 8, 2023 11:31 am

बराती – घराती के बीच मारपीट में दुल्हन का पिता हुआ घायल

Traffictail

दुल्हन ने शादी से इनकार किया 

बैरंग लौट गई बारात

रायसेन। जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर बाड़ी में मां हिंगलाज मंदिर के दरबार में बीती रात शुक्रवार को एक शादी समारोह के दौरान उस समय एक दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया , जब शादी के स्टेज पर फोटो खिंचवाने को लेकर विवाद हो गया ।

विवाद इतना बड़ा के दूल्हा पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी । डंडा दुल्हन के पिता के सिर में लगने से बेहोश हो गए । उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।
इस घटना से दुखी दुल्हन ने उस लड़के से शादी करने से मना कर दिया।
बाड़ी थानाप्रभारी कपिल गुप्ता ने बताया कि विवाद स्टेज पर फोटोग्राफी को लेकर शुरू हुआ था , जो मारपीट में बदल गया । दोनों पक्षों में थाने में आपसी राजीनामा कर लिया जिसके कारण प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है ।

दुल्हन का कहना है कि ऐसे लड़के से क्या शादी करना जिसने जिसने छोटी सी बात पर इतना बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया।

बारात नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के मेहरागांव से आई थी। बराती एवं घराती विवाद का मामला बाड़ी थाने पहुंच गया था लेकिन दोनों पक्षों ने आपसी सहमति बनने के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।
अपने पिता की बेइज्जती से दुखी दुल्हन ने शादी से मना कर दिया था और बरात वापस लौटा दी।
मजबूर होकर दूल्हा सुरेंद्र पुत्र दौलतराम को बिना दुल्हन के ही लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा । मारपीट में दोनों पक्षों के लोगों को चोटे आई है। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था । यहां पर उनका उपचार किया गया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer