June 8, 2023 9:29 am

ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से बस खाई में पलटी 12 यात्री घायल

Traffictail

 

ब्यावरा सिविल अस्पताल में सभी घायलों का उपचार जारी

राजगढ़ । शुक्रवार को राजगढ़ जिले के ब्यावरा से 12 किलोमीटर दूर करणवास थाना क्षेत्र के माधोपुरा गांव के यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह-सुबह एक यात्री बस के ड्राइवर को नींद की झपकी लग जाने के कारण बस पलट गई । जिसमें 12 लोग घायल हो गए। जिनको एंबुलेंस की सहायता से ब्यावर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है।

करणवास थाना प्रभारी अजय सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर करणवास के समीप माधोपुरा गांव के यहाँ एक यात्री बस up 80 FT 8388 जो सूरत से लखनऊ जा रही थी जिसके ड्राइवर को सुबह-सुबह नींद की झपकी लगने से बस पलट गई जिसमें सवार लगभग 50 यात्रियों में से 12 लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को ब्यावरा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer