शादी से लौट रहे युवक पर हमला एक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल

जैतहरी।आशीष तिवारी। जैतहरी थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर पारिवारिक विवाद में दो पक्ष में जमकर कुल्हाड़ी चली। इस मारपीट में एक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जैतहरी पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। यह पूरी घटना जैतहरी थाना के क्षेत्र के पंडरी गांव की बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला
जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरी निवासी जीवन सिंह पुत्र रामू सिंह रात में शादी से अपने एक साथी के साथ गांव लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में गांव के जयसिंह ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की। घर से दो-तीन लोग जीवन सिंह को बचाने के लिए निकले। जयसिंह के हाथ में कुल्हाड़ी था। उसके पास पप्पू सिंह पहुंचा तो उसने धारदार कुल्हाड़ी से उस पर हमला किया, जिससे वह जमीन में गिर गया। जिसके बाद उसने भूपेंद्र सिंह पर भी हमला किया। भूपेंद्र सिंह भी जमीन में गिर गया। इसी बीच राजेश उसे पकड़ने गया। उसने धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, तीनों घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इनका कहना है
परिवारिक विवाद में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी मार कर हमला कर हत्या कर दिया हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्यवाई कर रहीं हैं, संदिग्ध से पूछतांछ जारी हैं।
कीर्ति बघेल, एसडीओपी, अनूपपुर
वहीं मामले में जैतहरी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अभी फरार है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस की टीम लगी हुई है आरोपी की तलाश जारी है कातिल जल्द सलाखों के पीछे होगा।
रंगनाथ मिश्रा, थाना प्रभारी जैतहरी