भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के जिला महासचिव सचिन पटेल के नेतृत्व में शासकीय तुलसी महाविद्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर
1. यह है कि उच्च शिक्षा म०प्र० शासन के द्वारा प्रवेश सम्बंधित कोई भी दस्तावेज महा० विद्या में जमा ना करने का आदेश है, फिर भी छात्र-छात्राओं से से जबरजस्ती दस्तावेज किल्ले आदेश पर जमा कराया जा रहा है।
2. महा0 विद्या के उच्च शिक्षा के आदेशानुसार TC एवं CC के बिना प्रवेश दिया है फिर भी छात्रो से TC एवं CC जमा किसके आदेशानुसार कराया जा रहा है।
3. महा0 विद्या० द्वारा समस्त कक्षाओं के प्रवेश शुल्क का निर्धारण किया गया है. निर्धारित शुल्क से ज्यादा छात्रो से पैसा क्यो लिया जा रहा है।
4. जिन छात्रों से प्रवेश शुल्क से अतिरिक्त शुल्क लिया गया है, उन छात्रों को आज दिनांक तक अतिरिक्त शुल्क वापस नही किया है, ना हि अतिरिक्त शुल्क की वापसी की कोई भी प्रक्रिया नही किया है।
5. इस वर्ष से पूर्व जिन छात्रों से अतिरिक्त शुल्क लिया गया था. इसकी वापसी आज दिनांक तक नहीं किया गया है।
एनएसयूआई जिला महासचिव सचिन पटेल ने कहा कि यदि जल्दी ही महाविद्यालय की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा अपनी मांगों को मनवाने के लिए यदि हमें कलेक्ट्रेट का घेराव भी करना पड़े तो आगे चलकर हम कलेक्ट्रेट का भी घेराव करने के लिए तैयार रहेंगे यदि 2 दिवस के अंदर शुल्क वापसी की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं किया गया तो, NSUI उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होगी जिसकी समस्त जाबाबदारी माहाविद्यालय परिसर की होगी
मुख्य रूप से उपस्थित रहे कॉलेज अध्यक्ष सीमा सिंह, कॉलेज उपाध्यक्ष अंजली सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष लाल जी पटेल, एमन प्रवीन, मनीष पटेल, राहुल पटेल, राहुल गुप्ता, सोनाक्षी सिंह, दीपा सिंह, रजनी राठौर, रामवती गुप्ता आदि!
