May 31, 2023 9:10 am

प्रवीण केवट बना ग्राम पंचायत चोलना का माई बाप

Traffictail

जैतहरी। ग्राम पंचायत चोलना में एक हैरत कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रवीण केवट न तो पंचायत का कोई पंजीकृत ठेकेदार है ना ही कोई उप यंत्री। उसके बाद भी इसके द्वारा लगातार ग्राम पंचायत चोलना में कार्य करने व सामग्री सप्लाई के बिल लगाए जा रहे है। उक्त फर्म के संचालक प्रजाराम केवट अपनी धौश दिखा ग्राम पंचायत को पलीता लगा रहा है। वही एक मामला प्रजाराम द्वारा घटित किया जिसमें किसी कार्य हेतु उक्त व्यक्ति द्वारा रेत का बिल बिना रायल्टी के लगा दिया। और ग्राम पंचायत ने भुगतान भी कर दिया। जहा रेत को लेने में रॉयल्टी लगती है विधिवत पर्ची काटती है जो कि लगभग 1800 रुपये की होती है। प्रजाराम द्वारा शाशन के नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए वही रेत 1050 में दे दी गयी। अब देखना ये है कि इसकी जांच कहा तक होती है।

इनका कहना है

आपने जानकारी दी है उस पर कार्यवाही करता हुं और ऐसे लोगो को बख्शा नही जाएगा।

अभय ओहरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत अनूपपुर

1 thought on “प्रवीण केवट बना ग्राम पंचायत चोलना का माई बाप”

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer