अस्पताल में सभी सेवाएं हो रही बाधित
अनूपपुर आज से मध्य प्रदेश चिकित्सा संघ धरने पर बैठ गया है यह धरना जिला अस्पताल के सामने ही चल रहा है। मध्य प्रदेश चिकित्सक अधिकारी संघ के हड़ताल में जाने के चलते अस्पताल में आज मरीज परेशान होते नजर आए। वही रोजाना की तरह भीड़ डॉक्टरों को उनके कमरों में ढूंढती नजर रही। सरकार के द्वारा मांग पूरी न किए जाने के चलते डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

जिले भर के डॉक्टर जिनकी तादाद आधा सैकड़ा से भी ज्यादा बताई जा रही है यह सभी जिला अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गए हैं डीएसीपी योजना को लागू करने की मांग डॉक्टर संघ जनवरी से करता आ रहा है इसके लिए डॉक्टर संघ के द्वारा प्रदेश भर में हड़ताल भी की गई थी जिस पर प्रदेश सरकार के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्दी आपकी मांगे पूरी कर दी जाएंगी, बावजूद इसके आज दिनांक तक इनकी मांगे पूरी नहीं हो सकी जिसके चलते जिले भर के डॉक्टर आज से हड़ताल पर बैठ गए हैं। हड़ताल में जाने के चलते जिला अस्पताल की इमरजेंसी सेवा समेत बाकी सभी सेवाएं के लिए बाधित रहेंगी ।
धरने में बैठे महिला चिकित्सकों के द्वारा मध्यप्रदेश शासन के द्वारा की जा रही वादाखिलाफी को याद दिलाते हुए गीत भी गाए गए, जिसमें सरकार को धोखेबाज भी बताया गया है।
इनका कहना है।
धरने पर बैठे डॉक्टर का कहना है कि इस योजना के लागू होने से समय पर प्रमोशन के अलावा, वेतन वृद्धि सहित दूसरे विभाग के अधिकारियों का हस्ताक्षप भी नहीं होना चाहिए।
डा0 मनोज कुमार गुप्ता,
जिला चिकित्सक अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि अन्य राज्यों को तरह डीएसीपी योजना भी मध्यप्रदेश में लागू की जाए।
डा0 जनक सारीवान, जिला अध्यक्ष,