– खेल विभाग द्वारा माधवराव सिंधिया स्टेडियम में किया जा रहा है आयोजन

– स्कूल की छुट्टियां होने के बाद उत्साह से भाग ले रहे हैं बच्चे
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी विभिन्न खेल गतिविधियों को लेकर समर कैम्प का आयोजन सोमवार से शुरू कर दिया गया है। शिवपुरी के माधवराव सिंधिया खेल परिसर में इस समर कैंप की शुरूआत हुई। खेल विभाग का यह समर कैंप एक मई से 31 मई तक आयोजित होगा। इसमें ऐथलेटिक्स, फुटबॉल, बैडमिंटन, कराते, जूडो, मलखंब, योगा, हॉकी, कबड्डी एवं कुश्ती का प्रशशिक्षण दिया जाएगा। कैंप का आयोजन प्रतिदिन सुबह सुबह 7 बजे से 8-30 बजे तक होगा। इस समर कैंप में इस वर्ष खेलों के साथ- साथ कई अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। जिसमें ज़ुम्बा, क्ले आर्ट्स, पेंटिंग, बांसुरी, कला और शिल्प और साहसिक खेल भी शामिल हैं।
समर कैंप के पहले दिन शिवपुरी के माधवराव सिंधिया खेल स्टेडियम पर इसके पंजीयन शुरू हुए इसके अलावा यहां पर हॉकी का प्रशिक्षण लेने के लिए आए बच्चों को हॉकी की बारिकियां सिखाई गईं।
जिला खेल अधिकारी केके खरे ने बताया कि माधवराव सिंधिया खेल स्टेडियम पर विभिन्न खेल गतिविधियों को लेकर समर कैम्प शुरू हो चुका है। कैंप एक मई से 31 मई तक आयोजित होगा। इस समर कैंप में इस वर्ष खेलों के साथ- साथ और भी कई अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। जिसमें ज़ुम्बा, क्ले आर्ट्स, पेंटिंग, बांसुरी, कला और शिल्प और साहसिक खेल भी शामिल हैं। समर कैंप में भाग लेने के लिए आई एक बालिका ने बताया कि दिवेशी अग्रवाल ने बताया कि उन्हें जूडो अच्छा लगता है इसलिए वह यहां पर कैंप में भाग लेने के लिए आई हैं। बालिका आस्था ने बताया कि उनके स्कूल की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं इसलिए वह समर कैंप में गिटार व हॉकी सीखने के लिए आई हैं।