June 8, 2023 9:52 am

अनूपपुर, आचार्य शंकर की आध्यात्मिक चेतना को जन जन तक पहुंचाना हमारा नैतिक दायित्व – मुख्यमंत्री

Traffictail

आचार्य शंकर की आध्यात्मिक चेतना को जन जन तक पहुंचाना हमारा नैतिक दायित्व – मुख्यमंत्री शिवराज

आचार्य भगवत्पाद शंकर जयंती के अवसर पर परम श्रद्धेय अवधेशानंद गिरी जी (महामंडलेश्वर जूनापीठ) परम विभूति, युगपुरुष परमानंद गिरि जी, चिन्मय मिशन कोयंबटूर प्रमुख स्वामिनी विमलानंद सरस्वती एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अद्वैत वेदांत का दीक्षांत सम्मान समारोह कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में संपन्न हुआ।

आचार्य शंकर के आदर्श विचारों और एकात्मता के संदेश को जन-जन तक शंकरदूत के रूप में पहुंचाना हमारा परम कर्तव्य है – निशांत मिश्रा

गौरतलब है कि आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास,संस्कृति विभाग, मप्र शासन द्वारा संदीपनी हिमालय, सिधबाड़ी,हिमाचल प्रदेश में आयोजित अद्वैत वेदांत जागरण शिविर में निशांत का चयन हुआ । निशांत केंद्रीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में एमएससी योग के छात्र हैं । यह शिविर 10 दिनों तक श्रेष्ठ आचार्यों की उपस्थिति में,धार्मिक,सांस्कृतिक वा नैतिक शिक्षा प्रदान की गई । सात्विक वातावरण में श्रेष्ठ गुरुकुल परंपरा,गायन,भजन,योग,नाट्यमंच,ट्रैकिंग इत्यादि गतिविधियां आयोजित की गई । तत्पश्चात इस शिविर की दीक्षा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार,भोपाल में आयोजित की गई ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer