May 31, 2023 9:27 am

रसोईयो को 9 माह से नहीं मिला वेतन

Traffictail


रसोईया संघ ने वेतन बढ़ाने सौपा ज्ञापन
अनूपपुर। मध्य प्रदेश रसोईया संघ अनूपपुर के द्वारा आज 200 सैकड़ा से भी अधिक महिला रसोइयों के द्वारा वेतनमान को लेकर धरना व रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में बीते 9 माह से बगैर वेतनमान के अपनी रसोई में सेवा देती आ रही है। महिलाओं के द्वारा वेतनमान बढ़ाने, स्थाई कर्मी करने, समय पर मानदेय भुगतान करने की बात कही गई है।
रसोईया संघ रसोईया संघ आज जिला मुख्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन के साथ चिकित्सा मंत्री द्वारा लाखों कर्ताओं के समक्ष मांगों को जायज मानते हुए घोषणा किया गया था लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी उनकी मांगे पूरी नहीं हो पाई है इतना ही नहीं मौजूदा सरकार के द्वारा बीते 9 माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है।
मौजूदा समय में प्रति रसोइयों को भोजन बनाने के लिए 1 माह में ₹2000 की रकम दी जा रही है इसको लेकर भी का कहना है कि इस महंगाई के जमाने में वेतनमान ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है ऐसे में लगभग वेतनमान देने का काम किया जाना चाहिए।
रसोई संघ का कहना है कि मानदेय मिलने का भी समय निर्धारित नहीं है सरकार अपनी सुविधा के अनुसार हम लोगों को वेतन में उपलब्ध करा रही है इतना ही नहीं काम के दौरान कई बार रसोइयों को नौकरी से निकाल भी दिया जाता है।
इस प्रथा को बंद करते हुए उन्हें स्थाई करने का भी काम किया जाना चाहिए इन्हीं सभी मांगों को लेकर आज प्रशासन के द्वारा जिला प्रशासन और अपनी मांगों को पूरा करने की बात कही गई है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer