– वैश्य महासम्मेलन के संगठन महामंत्री ने मध्यप्रदेश में वैश्य समाज की उपेक्षा को लेकर दी प्रतिक्रिया

– शिवपुरी में वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों की बैठक लेने के लिए आए थे संगठन महामंत्री
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। मध्यप्रदेश में जो भी सरकार या राजनीतिक दल वैश्य समाज की उपेक्षा करेगा, उसके दुष्परिणाम सामने आएंगे। पिछले कुछ समय से वैश्य समाज की अनदेखी हो रही है। इस बात को कहने में हमें कोई आपत्ति नहीं है। हमारा समाज मांगने मैं यकीन नहीं करता है जो भी मिलता है छीनने से मिलता है इसलिए हम इतनी ताकत पैदा करना चाहते हैं कि कोई भी राजनीतिक दल किसी को भी टिकट दे लेकिन वह वैश्यों की अनदेखी न करे। हम इस ताकत को जब तक खड़ा न करें तब तक चलते जाएंगे।
यह बात वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर अग्रवाल ने शिवपुरी में पत्रकारों से चर्चा में कही। शुक्रवार को वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर अग्रवाल वैश्य महासम्मेलन के संभाग स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक लेने के लिए होटल नक्षत्र में आए हुए थे। बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में वैश्य महासम्मेलन के संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल से जब पत्रकारों ने पूछा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में वैश्य समाज की उपेक्षा हो रही है क्योंकि पूर्व के शिवराज मंत्रिमंडल में कई वैश्य समाज के सदस्य मंत्रिमंडल में थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इस उपेक्षा को लेकर वैश्य महासम्मेलन के संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि जो भी सरकार या राजनीतिक दल वैश्य समाज की उपेक्षा करेगा उसका दुष्परिणाम उसके सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि मांगने से कुछ नहीं मिलता है जो मिलता है छीनने से मिलता है इसलिए सभी वैश्य एकजुटता के साथ अपनी ताकत दिखाएंगे। हमारी ताकत को कुछ लोगों ने कम आंक लिया है। इसलिए हम वैश्य समाज में जागरण कर रहे हैं। हम किसी को जितवा भी सकते हैं और हरवा भी सकते हैं लेकिन हमारे अंदर यह दोनों क्षमताएं क्षीण हो रही हैं। हम अपनी ताकत का प्रदर्शन करना भूल गए हैं। इसलिए हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि राजनीतिक दल हमारी उपेक्षा कर रहे हैं इसलिए जो भी राजनीतिक दल हमारी उपेक्षा करेगा उसके दुष्परिणाम सामने आएंगे। संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि हम अपने संगठन को मजबूत करने पर बल दे रहे हैं।
संभाग स्तरीय बैठक में बनी रणनीति-
होटल नक्षत्र में आयोजित वैश्य महासम्मेलन की संभाग स्तरीय बैठक में शिवपुरी के अलावा गुना व अशोकनगर के पदाधिकारीगण मौजूद रहे जिसमें संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई। वैश्य समाज की एकता और एकजुटता पर बल दिया गया। बैठक में वैश्य महासम्मेलन के संगठन महामंत्री के अलावा प्रदेश मोर्चा इकाई के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विकास डागा, प्रदेश मंत्री भरत अग्रवाल सहित गुना, अशोकनगर शिवपुरी के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर शिवपुरी के जिला अध्यक्ष हरिओम जैन, देवेंंद्र जैन, लवलेश जैन, राजेंद्र गुप्ता, अजय गुप्ता, रमन अग्रवाल, प्रीति जैन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
समाजसेवा के लिए प्रदेश मंत्री भरत अग्रवाल का हुआ सम्मान-
वैश्य महासम्मेलन संभागीय बैठक के दौरान शिवपुरी में समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री भरत अग्रवाल का सम्मान किया गया। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री भरत अग्रवाल द्वारा सर्वाइकल सेवा में अभी तक लाखों मरीजों को अपनी प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार देकर ठीक किया गया है। उनके इस उल्लेखनीय योगदान को लेकर यहां पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश hपदाधिकारियों द्वारा उनका माला शॉल श्रीफल से सम्मान किया।