अनूपपुर। 27 अप्रैल 2023 को शासकीय महाविद्यालय वेंकटनगर जिला अनूपपुर में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आर. के. पिवहरे के संरक्षण और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के प्राध्यापको /अतिथि विद्वानों और विद्यार्थियो को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के समस्त पहलुओं से परिचित कराना और उनकी शंकाओं का समाधान कराना था। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के अवसर पर प्राचार्य प्रो. आर. के. पिवहारे जी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। जिला एम्बेसडर प्रो.विनोद कुमार कोल और
प्रो. कमलेश चावले ने छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम , बहुविषयक शिक्षा, अकादमिक संरचना एवं पाठयक्रम, व्यावसायिक शिक्षा, और ऑनलाइन अध्यापन जैसे महतवपूर्ण बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा की और नवीन शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला।
इस एकदीवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राध्यापकगण डॉ. स्वाति शुक्ला, डॉ. रामजी पाण्डेय, डॉ. आशुतोष दुबे संप्रीतिपाल,, श्रीमती रेणु कपूर और क्रीडा अधिकारी श्री मनीष कुमार नामदेव ने अपना सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम एवं मंच संचालन डॉ. विकास कुमार मिश्रा ( राजनीतिशास्त) ने किया।
