June 8, 2023 9:46 am

केंद्र्रीय विद्यालय में हुआ तीन दिवसीय चिल्ड्रन स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन

Traffictail

स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच हुई प्रतियोगिताएं

– बच्चों ने दिखाई खेल प्रतिभा

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय शिवपुरी में तीन दिवसीय चिल्ड्रन स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन किया गया। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशानुसार केन्द्रीय विद्यालय आईटीबीपी शिवपुरी द्वारा 25 से 27 अप्रैल तक तीन दिवसीय चिल्ड्रन स्पोर्ट्स फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत छात्र छात्राओं के मध्य अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित कि गईं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य एसके शर्मा ने किया। छात्रों के मध्य अंतरसदनीय वालीबॉल प्रतियोगिता के रोमांचक मैच में टैगोर सदन ने अशोक सदन को लगातार सेटों में पराजित किया। छात्राओं के मध्य अंतरसदनीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कि गई जिसके फाइनल में रमन सदन ने टैगोर सदन को 10-2 से पराजित किया। प्रतियोगिता का सबसे रोमांचक वालीबॉल मैच विजयी टैगोर सदन एवं विद्यालय के शिक्षकों के मध्य खेला गया जिसमें शिक्षकों कि टीम ने टैगोरे सदन को 2-1 से पराजित किया। अंतिम दिवस की प्रतियोगिताएं आईटीबीपी एसटीएस खेल मैदान में आयोजित कि गईं जिसके मुख्य अतिथि आईटीबीपी एसटीएस के कमांडेंट एवं विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष मनोज सचान थे जिनका स्वागत विद्यालय के प्राचार्य एसके शर्मा ने किया। उक्त मैदान में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत प्राथमिक विभाग के लिए अंतरकक्षीय 50 मीटर दौड़ तथा माध्यमिक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर तथा रिले रेस 4&100 मीटर का आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि श्री सचान एवं विद्यालय के प्राचार्य द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अभिषेक आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्पूर्ण प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन विद्यालय के खेल शिक्षक अर्पित सचान के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार पांडे ने किया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer