अनूपपुर। विश्व धरोहर संरक्षण दिवस के अवसर पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ.जे.के.संत के द्वारा इस दिवस को मनाने का उद्देश्य,पूरे विश्व में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के महत्त्व,उनके अस्तित्व के सम्भावित खतरों व उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता लाई जा सके बताया गया। तुलसी महाविद्यालय के आइक्यूएसी के नोडल अधिकारी डॉ. देवेंद्र बागरी के द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि, निस्संदेह विरासत स्थलों की देख-रेख और उन्हें संरक्षित किया जाना चाहिए, वे मानव जाति के लिए अमूल्य संपत्ति हैं। विद्यार्थी अपने ऐतिहासिक धरोहर एवं विरासत के बारे में जान सकें,इस उद्देश्य के साथ इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष पूनम धांडे के द्वारा ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में भारत एवं विश्व के प्रमुख विरासत स्थलों से संबंधित सवाल विद्यार्थियों से पूछे गए और विद्यार्थियों ने बड़ी रूचि के साथ प्रश्नों के उत्तर देकर ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के द्वारा भारत के महत्वपूर्ण विरासत स्थलों को दर्शाया गया। विद्यार्थियों में अपने इतिहास के विरासत का संरक्षण करना अति आवश्यक है। इस वर्ष के विश्व धरोहर दिवस की थीम विरासत परिवर्तन है। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
