May 31, 2023 9:15 am

जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा स्थापित किया गया निशुल्क शीतल जल प्याऊ

Traffictail

दूसरी तरफ नगर पालिका द्वारा जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा को सौंपी गई कस्टम गेट गोल पार्क की जिम्मेदारी

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहने वाली संस्था जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा शहर के महल कॉलोनी में गर्मी से तड़पते लोगों के लिए निशुल्क शीतल जल प्याऊ स्थापित किया गया जिसका उद्घाटन नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया एवं जेसीआई के सीनियर्स जोन छ: के अध्यक्ष जेसी मनोज चौरसिया, जोन छ: के सभी कोषाध्यक्ष जेसी अमृता शर्मा, जेसी आनन्द मिश्रा, जेसी रीतेश अग्रवाल द्वारा भी प्याऊ का उद्घाटन किया गया जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की महिलाओं ने कहा हमारे लिए जल ही जीवन है। प्यासे को पानी पिलाना बड़े पुण्य का काम है। पर्याप्त मात्रा में जल-ग्रहण करने से भोजन ठीक से पचता है और शरीर का संतुलित विकास होता है। दुर्भाग्यवश हमारी व्यावसायिक गतिविधियों ने आज पीने लायक पानी को भी संकट में डाल दिया है। जल नहीं तो कल नहीं। इसके उपरांत जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा को नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा कस्टम गेट गोल पार्क की जिम्मेदारी सौंपी गई जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा पार्क को सुंदर एवं स्वच्छ बनाया जायेगा, जिसमे अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष सहित जेसीआई के सीनियर्स एवं नपा सीएमओ केशव सिंह सगर भी उपस्थित रहे । सभी अतिथियों को फूलो का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया एवं जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा पार्क के उद्घाटन के अवसर पौधरोपण भी किया गया एवं पर्यावरण प्रेमी अशोक अग्रवाल भी उपस्थित रहे। जिसमे अध्यक्ष जेसी प्रियंका शिवहरे, सचिव जेसी आरती जैन, आईपीपी जेसी आशु अग्रवाल, जेसी रुचि मंगल, जेसी स्मिता सिंघल, जेसी बबिता अग्रवाल, जेसी अंशु अग्रवाल, जेसी चेतना गुप्ता, जेसी राधा गोयल, जेसी निशा गोयल, जेसी संतोष गुप्ता , जेसी उषा वर्मा , जेसी माधवी सोनी , जेसी रानी गोयल एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer