अनूपपुर। 25 अप्रैल 2023 को शासकीय कन्या महाविद्यालय अनूपपुर में “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” पर एकदिवसीय कार्यशाला प्राचार्य डॉ. जे. के. संत के संरक्षण और प्रभारी प्राचार्या डॉ. गीतेश्वर पाण्डेय के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
इस कार्यशाला का उद्देश्य महाविद्यालय के प्राध्यापकों /सहायक प्राध्यापको /अतिथि विद्वानो एवं छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के साथ ही उनकी शंकाओं का समाधान करना था। इस कार्यशाला में प्राध्यापको के साथ बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। जिला नोडल प्रो. विनोद कुमार कोल ने इस शिक्षा नीति की चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम, बहुविषयक शिक्षा , अकादमिक संरचना और बहुआगमन एवं निर्गमन पर विस्तार से छात्राओं को जानकारी प्रदान की। जिला नोडल प्रो. कमलेश चावले ने परिणाम अधारित शिक्षा एवं पाठ्यक्रम , व्यावसायिक शिक्षा, अकादमिक लचीलापन और आनलाइन अध्यापन सुविधा जैसे महत्त्वपूर्ण बिंदुओ पर छात्राओं के साथ चर्चा की।
इस कार्यशाला के सफल आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापक/ सहायक प्राध्यापक डॉ. अनिता पाण्डेय, डॉ. राजेश्वरी तिवारी , डॉ. रमा नायडू, श्रीमती श्रद्धा चौरसिया, श्री राघवेंद्र सिंह, श्री विनोद सिंह, श्री, संदीप कुमार यादव, डॉ. राकेश सिंह और डॉ. इंद्र नारायण काछी ने अपना सहयोग प्रदान किया।
