दो फरार

शादी के हफ्ते भर पहले रविवार को हुई थी हत्या
उमरिया। अनिल साहू। टागी से हमला कर बरमानी के जंगल मे चंदिया निवासी युवक के हत्या मामले से जुड़े सभी आरोपियों की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है,इनमें से दो आरोपी गोवारी पिता रम्भू यादव उम्र करींब 52 वर्ष निवासी खालेकठई (लोरहा) एवम इसका छोटा बेटा अनिल यादव को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर मंगलवार को सम्मानीय न्यायालय में पेश कर दिया है।वही दो अन्य आरोपी बेटे रमेश यादव एवम राम भईया यादव फिलहाल फरार है जिन्हें जल्द गिरफ़्तार कर लेने की बात पुलिस कह रही है।हत्या जैसे जघन्य मामले में पुलिस ने इस मामले में एक ही परिवार के बाप और उसके तीन बेटों को आरोपित किया है,आरोप है कि इन सभी ने मिलकर मृत युवक कैलाश पिता छोटे लाल कुशवाहा उम्र करींब 28 वर्ष की हत्या की है।बताया जाता है कि मृत युवक चंदिया स्थित अस्पताल चौक में ठेला आदि की मदद से छोटा-मोटा व्यापार करता था,आगामी मई माह की 2 तारीख को उसका विवाह था,परिवार वैवाहिक तैयारी में जुटा था,इसी बीच ग्राम लोरहा स्थित खालेकठई निवासी गोवारी यादव एवम उनके तीन बेटों ने मिलकर टांगी से हमला कर उसकी जान ले ली।अगले दिन मृत युवक का शव खून से लथपथ बरमानी के जंगल मे मिला था,जिसके बाद से ही पुलिस हाई एलर्ट पर थी,और 48 घण्टे के अंदर मर्डर मिस्ट्री को क्रैक कर मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सम्मानीय न्यायालय में पेश कर दी है।इस मामले में ये भी बताया जाता है कि आरोपियों को प्रेम सम्बन्ध का संदेह रहा है,जिन कारणों से हत्या जैसे जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया है।