*कपिलधारा में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर कल्याण समिति के सदस्य द्वारा उप क्षेत्रीय प्रबंधक कुरजा व नगर पालिका को सौंपी गई लिखित शिकायत*
*अवैध भवन निर्माण तथा अनधिकृत कब्जे पर कार्यवाही के लिए सौंपा गया पत्र*
*बी एल सिंह*
अनूपपुर/डोला= जिले के नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 में कालरी की भूमि पर लगातार हो रहे अवैध कब्जे व निर्माण को लेकर कल्याण समिति के सदस्य रामकुमार द्वारा उपक्षेत्रीय प्रबंधक को लिखित में पत्र देते हुए मांग की गई है । शिकायतकर्ता द्वारा पत्र में उल्लेख किया गया कि कपिलधारा कॉलोनी के वार्ड क्रमांक 7 में जो कि आवासीय परिसर अन्तर्गत श्रीमती मंजू गर्ग पति बलवीर गर्ग द्वारा डेयरी फार्म संचालित किया गया है। साथ उक्त महिला द्वारा संचालित डेयरी फार्म के स्थान पर सागौन के पेड़ो को काट कर गौ शाला भवन का निर्माण किया गया है। साथ ही यह कि वर्तमान में उक्त भूमि में ही धोखा-धड़ी कर प्रधान मंत्री आवास योजना द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा है। इन सभी कार्य में उक्त महिला का बेटा आपराधिक प्रवृत्ति का होने के कारण आस-पास के पुश्तैनी निवासियों के साथ अभद्रतापूर्व बरताव करता है। अपनी माँ के इशारे पर किसी के साथ गाली-गलौच तथा मारपीट करते रहता हैं। यह कि उक्त महिला द्वारा कम्पनी के आवासीय परिसर की भूमि पर बड़े क्षेत्र पर कब्जा बढ़ाया जा रहा है। हमारा संगठन उद्योग हित में उप क्षेत्रीय प्रबंधक को अवगत कराते हुए पत्र सौपा गया है जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभाव से अवैध कब्जा हटाने संबंधी कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित करें।
*इस अवैध निर्माण के लिए किन के द्वारा दी गई परमिशन*
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवगठित नगर परिषद द्वारा डूमर कछार बंनगवा डोला में पीएम आवास के लिए आवेदन किए गए थे जिस पर कालरी प्रबंधक द्वारा यह कहकर भूमि उपलब्ध नहीं कराई गई की कालरी के द्वारा अधिकृत जमीन है जमीन न होने पर पीएम आवास को रद्द कर दिया गया जिस पर तीनों नवगठित नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय के समक्ष समस्याओं को रखा गया व उन पर कमेटी गठित कर सर्वे के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन वही देखा जा रहा है कि अनूपपुर जिले की नगर पालिका बिजुरी के वार्ड क्रमांक 7 में कालरी की भूमि पर अवैध निर्माण का कार्य जोरों शोर पर किया जा रहा है जबकि इसकी शिकायत मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपक्षेत्रीय प्रबंधक को भी की जा चुकी है लेकिन आज दिनांक अवैध निर्माण करने वालों के ऊपर कोई भी कार्यवाही ना होने के कारण इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं साथ ही अवैध निर्माण कार्य जारी है। समय रहते अवैध निर्माण कार्य करने वालों पर कार्यवाही नहीं की गई तो वह दिन दूर नहीं जब कालरी की बची हुई जमीन पूरी तरह से अवैध कब्जा धारियों के आगोश में समा चुकी होगी।
*क्या अवैध निर्माण में परिषद के कर्मचारियों की है मिलीभगत?*
शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि कालरी की अधिक जमीनों में बिना कालरी के परमिशन के कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है फिर भी मंजू गर्ग पति बलवीर गर्ग द्वारा डेयरी फार्म संचालित करने के साथ ही फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीएम आवास का निर्माण कालरी की भूमि में कराया जा रहा है जबकि नगर पालिका से सर्वे करने आए गए अधिकारियों कर्मचारियों को भली-भांति ज्ञात है कि यह क्षेत्र पूरी तरह से कालरी के द्वारा अधिकृत किया गया है तो फिर इस पर पीएम आवास बनाने की परमिशन आखिर किन के द्वारा दी गई है। आखिरकर सर्वे अधिकारी ने किस दस्तावेज के आधार पर कालरी की भूमि पर पीएम आवास बनाने की दी सहमति इस निर्माण कार्य को देख कर यह साबित होता है कि परिषद के अधिकारी कर्मचारी द्वारा सांठगांठ कर अवैध निर्माण कार्य खुद ही कराया जा रहा है। वही जब इस संबंध में कुरजा सव एरिया जादू मणि साहू जी से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं अभी बाहर हूं मीटिंग में व्यस्त हूं जबकि शिकायत कापी 15 अप्रैल 2023 को दी गई है आज 10 दिवस बीत चुके हैं उसके बावजूद भी इस अवैध निर्माण पर उप क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा कार्यवाही ना करना संदेह के घेरे में आ रहा है।
इनका कहना है।
शिकायत किए हुए विगत 10 दिन हो गए लेकिन उपक्षेत्रीय प्रबंधक व मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा अवैध निर्माण को लेकर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है मेरे द्वारा बिजलेंश मे भी शिकायत की जाएगी।
रामकुमार पांडे
कल्याण समिति सदस्य कुरजा
इनका कहना है।
आप के माध्यम से जानकारी दी गई है जल्द ही जांच कराई जाएगी व दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही भी की जाएगी।
राकेश शुक्ला
मुख्य नगरपालिका अधिकारी बिजुरी