पंचायतों के अधिकारों को दबाने का किया जा रहा प्रयास

अनूपपुर। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष एवं अनूपपुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे आदरणीय बड़े भैया विश्वनाथ सिंह जी के नेतृत्व में आज राजीव गांधी जी को याद करते हुए उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पंचायती राज्य स्थापना दिवस मनाया गया!
विश्वनाथ सिंह ने कहा कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने पंचायती राज्य की स्थापना की स्थापना का उपदेश था कि देश के प्रत्येक गांव के व्यक्ति को सीधे लाभ मिले लेकिन आज भाजपा की सरकार पंचायतों के अधिकारों को छीनने का काम कर रही है जिससे आज सरपंच सिर्फ मात्र एक ठेकेदार के रूप में काम कर रहे हैं आज उनके पास कोई भी अधिकार नहीं बचा है,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे! कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष जितेंद्र सोनी, पिछड़ा वर्ग कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामलाल पटेल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी, एनएसयूआई जिला महासचिव सचिन पटेल, कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष अजय दास, हेमराज सिंह परस्ते, संग्राम सिंह, धनराज सिंह, सतीश कुमार यादव, शरद सिंह गौतम, अक्कू यादव, पुष्पेंद्र नायक आदि!