पकड़े गये सटोरियों से 29 हजार रूपये नगद तथा 12 मोबाइल, एक लेपटोप, 3 कैलकूलेटर, 7 रजिस्टर व 02 कारों को किया जप्त। सटोरियों से मिला लगभग दो करोड़ का हिसाब-किताब।
आईडी उपलब्ध कराने वाले खाई बाजों के खिलाफ थाना विश्वविद्यालय में 109 भादवि की कार्यवाही।

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* के निर्देश पर ग्वालियर जिले में सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत न्यू बलवंत नगर स्थित एक मकान में लगभग आधा दर्जन सटोरिये एकत्रित होकर मोबाइल पर हैदराबाद एवं दिल्ली के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर से *अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया* द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे सटोरियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़के.एम.,भापुसे, डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय एवं सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक मनीष धाकड़ के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान न्यू बलवंत नगर स्थित एक मकान के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर देखा तो वहां एक मकान के बाहर दो कार खड़ी हुई दिखाई दीं, पुलिस टीम द्वारा मकान के अन्दर जाकर देखा तो 06 संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल चला रहे थे, पुलिस को देख कर उन्होने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम के द्वारा उनकी घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उन्होने स्वयं को अम्बाह जिला मुरैना के रहने वाले बताये। पकड़े गये संदिग्धों से जब आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा जब उसके मोबाइल चेक किये गया तो उसमें हैदराबाद तथा दिल्ली के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर लिंक के माध्यम से अन्य लोगों को लिंक भेजकर सट्टा खिलवाना पाया गया एवं उनके पास मिले मोबाइलों में आईपीएल का सट्टा खिलवाने के लिए अलग-अलग नाम से क्रमशः तीन आईडी 1EX SUB ADMIN, BETGURU Super, JMD Dashboard पर खुली हुई पाई गई। पकड़े गये सटोरियों के द्वारा लोगों से पैसे लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच की हार जीत पर दाव लगवाकर अवैध लाभ कमाना स्वीकार किया गया तथा उनके ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना एवं दतिया के लगभग 500 क्लाइंट है जो कि ऑनलाईन खेल रहे थे। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये सटोरियों की तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 29 हजार रुपये नगद, 12 मोबाइल तथा एक लेपटोप, 3 कैलकूलेटर, 7 रजिस्टर एवं 02 कार (वेन्यू एवं सेलेरियो) मिली जिसेे विधिवत जप्त किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गये सटोरियों से मिले मोबाइलों को चेक करने पर उसमें लगभग दो करोड़ रूपये का हिसाब-किताब भी मिला। पकड़े गये सटोरियों से उनके अन्य साथियों के संबंध में पूछने पर उन्होनें बताया कि मुरैना एवं ग्वालियर निवासी दो खाईबाज द्वारा उन्हे ऑनलाईन सट्टा खिलाने के लिये आईडी उपलब्ध कराई गई थी। उक्त पकड़े गये सटोरियों के खिलाफ थाना विश्वविद्यालय में धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट व व खाईबाज के खिलाफ 109 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
बरामद मशरूका 29 हजार रुपये नगद, 12 मोबाइल, एक लैपटॉप, 3 कैलकुलेटर, 7 रजिस्टर व 02 कारों सहित कुल मशरूका लगभग 22 लाख 29 हजार रूपये।
*मुख्य भूमिका*:- क्राइम ब्रांच टीम- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं सउनि राजीव सोलंकी, प्र.आर. रामबाबू सिंह, आर. गौरव आर्य, अरुण पवैया, अनिल मौर्य, रामवीर सिंह।
थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी. मनीष धाकड़ थाना विश्वविद्यालय टीमः- उप निरीक्षक रोहित भदौरिया, प्र.आर. मनोज शर्मा, आरक्षक अनुराग, सुभाष, राजेन्द्र गौतम, सुरेन्द्र खन्ना, विष्णु दत्त उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही।