रीवा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश के रीवा पहुंचे जहां उन्होंने एसएएफ ग्राउंड में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करते हुए रीवा वासियों सहित देशवासियों को कई बड़ी सौगातें दी जिनका फायदा लोगों को हमेशा मिलता रहेगा। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कई आरोप लगाए।
रीवा के एसएएफ ग्राउंड में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले यहां पर लगाई गई प्रदर्शनी जिसमे कई योजनाओं की झलक भी दिखाई दी इसका अवलोकन किया।पीएम मोदी यहां 17,000 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखी साथ ही 7853 करोड़ के कार्यों का शुभारंभ भी वर्चुअल तरीके से किया। पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराया इसके बाद 4 समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास भी किया। पीएम मोदी ने तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरूआत की जिसमें पहली रीवा-इतवारी, दूसरी नैनपुर-छिंदवाड़ा और तीसरी ट्रेन छिंदवाड़ा नैनपुर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर पंचायतों से भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा 90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर खानापूर्ति की गई गांव के लोगों को बांटकर राजनीतिक दलों ने अपनी दुकानें चलाईं। उन्होंने कहा मैं कई बार सोचता हूं कि छिंदवाड़ा के जिन लोगों पर आपने लंबे समय तक भरोसा किया वे आपके विकास को लेकर इस क्षेत्र के विकास को लेकर इतने उदासीन क्यों रहे इसका जवाब कुछ राजनीतिक दलों की सोच में है। आजादी के बाद जिस दल ने सबसे ज्यादा सरकार चलाई उसने ही गांवों का भरोसा तोड़ दिया। कांग्रेस शासन के दौरान गांवों को निचले पायदान पर रखा गया गांवों के साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार कर देश आगे नहीं बढ़ सकता।