बिजुरी। बिजुरी थाना अंतर्गत कबाड़ चोरों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है। जहां चोरों के द्वारा ग्राम बहेरा बांध में क्रेशर में लगा हुआ ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया गया। मामले के संबंध में बताया गया कि विकास जायसवाल के द्वारा क्रेशर स्थापित किया जा रहा था जिसके लिए ट्रांसफार्मर लगाया गया था जिसे अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसकी शिकायत लाइनमैन योगेश परमार निवासी वार्ड क्रमांक 4 बिजुरी के द्वारा थाने में दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 136 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
