June 8, 2023 11:11 am

तीन वर्ष से फारार स्थाई वारंटी को वेंकटनगर पुलिस ने किया दस्तयाब

Traffictail

वेंकटनगर। अशीष तिवारी। जैतहरी थानांतर्गत वेंकटनगर चौकी में वर्षो से फारार स्थाई वारंटी एक वारेंटी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई हैं, जिनको अनूपपुर न्यायालय में पेश किया गया। जिसमे स्थाई वारंट आरोपी सूरज राठौर पिता केमला राठौर उम्र 36 वर्ष निवासी मुण्डा चौकी वेंकटनगर प्रकरण क्र 1069/15 धारा 498ए, 323, 494, 34 ताही जो 3 वर्षो से फरार था। आरोपी सूरज राठौर का 2015 में आपराधिक पंजीबद्ध हुआ था जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, किंतु आरोपी फरार होने की वजह से पकड़ में नहीं आ रहा था। जिससे आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय अनूपपुर के द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया। कोतवाली पुलिस उपरोक्त आरोपियों की सतत पता तलाश कर रही थी। दिनांक 22/4/2023 को मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर वेंकटनगर चौकी लाया गया एवं वैधानिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। दस्तयाब करने में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में चौंकी प्रभारी वेंकटनगर बालेंद्र सिंग बघेल, प्रधान आरक्षक सुखदेवराम भगत एवं आरक्षक रजनीश तिवारी की अहम भूमिका रही।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer