*कोतमा हर्षोल्लास से अता की गई ईद-उल-फितर की नमाज,राजनीतिक दलों के नेताओं ने ईदगाह पहुंचकर दी बधाई*

कोतमा रमजान का पवित्र महीना पूरा होने पर आज ईद-उल-फितर मनाया गया.ईद के मौके पर कोयलांचल में मस्जिदों में नमाज अदा करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी रही.कोतमा नगर सहित कोयलांचल क्षेत्र में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।कोतमा नगर के ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई।ईदगाह में शनिवार सुबह 9 बजे ईद की नमाज अदा की गई।यहां क्षेत्र भर से हजारों लोग जुटे। ईदगाह पर सुबह से ही लोग पहुंचने लगे।यहां काजी ने नमाज अदा कराई।नमाजियों ने कोतमा नगर सहित देश में खुशहाली,अमन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की।इसके बाद लोगों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।बच्चों में ईदी पाने के लिए खासा उत्साह देखा गया।कोयलांचल के अन्य शहर,गांव,कस्बों की मस्जिद,ईदगाह में लोगों की भारी भीड़ जुटी.रही ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते दिखे।ईद को लेकर कोतमा पुलिस ने भी ईदगाह सहित पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे।
ईदगाह में नगर के बुजुर्ग नमाजियों ने अपील करते हुए कहा कि गरीबों के साथ ईद की खुशियां बांटे।लोगों में खुशियां बांटने का नाम ईद है।इसलिए गरीबों व जरुरतमंदों की खूब मदद करें।ये इंसानियत का भी त्योहार है। मौके पर मौजूद बुजुर्गों ने कहा कि ईद हमें इस बात की भी तालीम देती है कि हम अपने रब की रजा की खातिर इबादत करें।
*सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम*
ईद को लेकर जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों में उल्लास का माहौल देखने को मिला।वहीं दूसरी ओर प्रशासन के द्वारा भी ईद को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गए।कोतमा एसडीएम,एसडीओपी,निरीक्षक अजय बैगा मय फोर्स मौजूद रहे।
*ईद पर सियासी संदेश,ईदगाह में पहुंचे क्षेत्र के सभी दलों के नेता*
*अग्रवाल ने कहा शुभ त्यौहार शांति खुशी और समृद्धि लाए*
इस अवसर पर ईदगाह में कोतमा नगर के पूर्व विधायक वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी.कहा ईद मुबारक,यह शुभ त्योहार सभी के लिए शांति,खुशी और समृद्धि लाए.
*सराफ ने कहा भाईचारे का त्यौहार*
ईदगाह पर पहुंचे भाजपा नेता अभिषेक सराफ पिंकू ने नमाजियों को ईद की बधाई दी कहा कि ईद का पर्व भाईचारे का त्योहार है।समाज में सौहार्द्र और प्रेम की भावना बढ़ती रहे।इस दिन नमाज अदा कर लोग नगर सहित देश में अमन चैन की दुआ मांगते हैं।
*गर्ग ने दी बधाई*
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता हनुमान गर्ग ने नमाजियों को ईद की बधाई दी।उन्होंने कहा कि
इस अवसर पर सबको समाज में आपसी सौहार्द कायम करने का संकल्प लेना चाहिए।
*जैन ने कहा सामाजिक समरसता का ले संकल्प*
इस अवसर पर नगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन ने ईद की बधाई देते हुए कहा कि आपसी भाईचारा और सौहार्द मजबूत करने के साथ सामाजिक समरसता बनाने का संकल्प भी इस मौके पर लेना चाहिए। जैन ने कहा कि ईद उल फितर का त्योहार मेल-मिलाप और खुशियां बांटने वाला होता है।
*एक दूसरे के प्रति दया भाव बना रहे आंसू*
इस अवसर पर आशुतोष सराफ आशु ने नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी।उन्होंने कहा कि इस त्यौहार को सभी मिलकर मनाएं और एक-दूसरे को गले लगाएं और पिछले गिले शिकवे भूल जाएं।एक-दूसरे के प्रति दया भाव रखें ताकि भाईचारा,प्यार और एकता बनी रहे।
*नगर पालिका के अध्यक्ष उपाध्यक्ष रहे मौजूद*
इस अवसर पर कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ एवं उपाध्यक्ष बद्री वैशाली ताम्रकार ने नमाजियों को ईद की बधाई दी।मौके पर उन्होंने कहा कि कोतमा नगर पालिका द्वारा ईद के मौके पर के ईदगाह की सफाई,चूना ब्लीचिंग का छिड़काव,पेयजल की व्यवस्था आदि करके प्रशंसनीय काम किया है। ईद हो या कोई अन्य त्योहार नगर पालिका पवित्रता को अपनी जिम्मेदारी समझता है।
*भाईचारे का संदेश*
ईदगाह में पहुंचे सभी दलों के नेताओं ने कहा कि देश की जनता की शक्ल में रह रहे करोड़ों हिन्दू,मुस्लिम,सिख, ईसाई,दलित आदि एक गुलदस्ता है।और इस गुलदस्ते को किसी भी कीमत पर बिखरने नहीं दिया जाएगा।कोतमा नगर से हमेशा आपसी भाई-चारे का संदेश दिया गया है,जिसकी मिसाल आज ईद के पवित्र मौके पर यहां मौजूद सभी धर्मों के धार्मिक तथा राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की मौजूदगी है।