अनूपपुर। जिले के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे के संत ने 19 अप्रैल 2023 को महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित किये गए रक्तदान शिविर के अवसर पर उक्त विचार व्यक्त किए। डॉ सन्त ने कहा कि रक्त की उपलब्धता के सम्बंध में अनूपपुर जिले की स्थिति अत्यंत खराब है और यहाँ सिकलसेल और एनीमिया के बड़ी संख्या में मरीज है। ऐसी दशा में निःस्वार्थ भाव से रक्तदान करना मानवता की सेवा ही है। यह उच्च मानवीय मूल्यों को भी दर्शाता है।
इस शिविर में रक्तदान करने वालो में जिला संगठक रासेयो ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, दलनायक सत्यम केशरवानी, दीक्षा मिश्रा, सोनाली मिश्रा, शिवम कुशवाहा, अंकिता सिंह एवं चंदन यादव सम्मिलित रहे। इस अवसर कार्यक्रम अधिकारी रासेयो प्रो. संगीता बासरानी की सक्रीय रूप से उपस्थित रहीं।महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ ने रक्तदान करने वाले लोगों को बधाइयां दी।
