– बदरवास पुलिस ने फोरलेन हाइवे पर चेकिंग के दौरान पकड़ा

-जब्त स्मैक की बाजारू कीमत 20 लाख आंकी गई
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले की बदरवास पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने 82 ग्राम स्मैक को जब्त की है। जिसकी बाजार में कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है। इसका खुलासा गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता कर एसपी ने किया है। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने बताया कि 19 अप्रैल की शाम बदरवास थाना पुलिस को सूचना मिली थी। ग्वालियर जिले के चिनोर थाना क्षेत्र के रहने वाले दो आरोपी बाइक से स्मैक की तस्करी कर ले जाने वाले हैं। सूचना के बाद बदरवास पुलिस ने फोरलेन हाइवे पर चेकिंग पॉइंट लगाकर मुखबिर ने बताई है। बाइक का इंतजार किया था। रात के समय संधिग्ध बाइक रोककर तलाशी ली गई तो बाइक चालक के पास 82 ग्राम स्मैक को बरामद किया गया।
पहले भी पकड़े जा चुके हैं आरोपी-
पुलिस ने बताया है कि इन दोनों आरोपियों को स्मेक के साथ फिजिकल थाना सहित करैरा थाना पुलिस पकड़ चुकी है। इससे पहले दोनों आरोपियों के पास से 42 ग्राम स्मैक बरामद हो चुकी है इसके अतिरिक्त इससे पहले पुलिस ने आरोपियों के पास एक कार सहित एक बाइक को बरामद किया था और आज फिर एक बार दोनों आरोपी एक बार फिर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
ग्वालियर के रहने वाले दोनों तस्कर-
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ग्वालियर जिले के चिनोर थाना क्षेत्र के अमरोल गांव के रहने वाले हैं बाइक चालक ने अपना नाम सोबरन सिंह पुत्र देवीसिंह रावत बताया वही बाइक के पीछे बैठे आरोपी ने अपना नाम धर्मेंद्र कुशवाह पुत्र प्रीतम सिंह कुशवाह बताया दोनों आरोपियों के पास से एक बाइक सहित 82 ग्राम स्मेक जप्त की है। जिसकी बाजारू कीमत 20 लाख आंकी गई है दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।