June 8, 2023 10:55 am

कोतमा भालूमाड़ा मुख्य मार्ग में बने ब्रेकर से हो रही दुर्घटनाएं

Traffictail

कोतमा। राजकुमार तिवारी। सड़कोंं पर स्पीड ब्रेकर इसलिए बनाए जाते हैं ताकि वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाकर दुर्घटनाओं को रोका जा सके। मगर आलम यह है कि यही स्पीड ब्रेकर अक्सर घातक हादसोंं का कारण बन रहे हैं।नगर के मुख्य मार्गो में गति अवरोधक यानी स्पीड ब्रेकर लगातार राहगीरोंं की मौत या घायल होने का कारण बन रहे हैं। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि लोग सड़क पर रफ्तार के साथ स्पीड ब्रेकर पर भी ध्यान बनाएं रखें।

कोतमा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भालूमाड़ा मुख्य मार्ग पर किए गए उपाय ही दुर्घटना की वजह बन रही है। रविवार देर शाम एक दोपहिया चालक दुर्घटना का शिकार हो गया। अचानक स्पीड ब्रेकर नहीं दिखने के कारण चालक का नियंत्रण मोटरसाइकिल पर नहीं रहा।हालांकि चालक को मामूली चोट ही लगा जान बच गई। नगर के भालूमाड़ा मुख्य मार्ग के निर्माण में लगी कम्पनी द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी किए जाने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।मुख्य मार्ग में जगह जगह स्पीड ब्रेकर एवं बम्प बनाया गया है। लेकिन आगे स्पीड ब्रेकर और बम्प है, इसकी सूचना का बोर्ड कही भी लेन में निर्माण कम्पनी नगर पालिका द्वारा नहीं लगाया है।ईस कारण चालक निश्चिंत होकर चलते रहते हैं। चालक को एकाएक बम्प मिलने पर वाहनों का संतुलन बिगड़ जा रहा है। इस कारण या तो दुर्घटना हो रही है या सवारियों की कमर और रीढ़ में लचक पड़ रही है।बाइक चालक गिर भी जाते हैं। जबकि सड़क पर वैध स्पीड ब्रेकर या बम्प की सूचना तीन सौ मीटर पहले प्रदर्शित करनी होती है। रात में स्पीड ब्रेकर की मौजूदगी दिखाने के लिए उस पर चमकने वाली पट्टी फिट की जाती है या उजला पेंट पेंट से चिह्नित किया जाना चाहिए था। लेकिन नगरपालिका के निर्माण कम्पनी ने सीमेंट से ही स्पीड ब्रेकर बना अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया,जिसका नतीजा वाहन दुर्घटना के रूप में सामने आ रहा है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer