कॉलर ने भाजपा विधायक से कहा- मेरे गांव में आना, तेरे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा

– पुलिस को कराई शिकायत दर्ज, मामले की जांच शुरू
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी के कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। मोबाइल से किए गए कॉल द्वारा अज्ञात व्यक्ति ने भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को फोन पर जान से मारने की धमकी दी। कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि वह जब 12 अप्रैल की रात करीब 8.30 बजे आदर्श गौशाला धर्मपुरा में थे। इसी दौरान उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने कहा- मेरे गांव में आना, टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा। विधायक ने बताया कि कॉल लगाने वाले ने सीधे तौर धमकी दी और बाद में कॉल काट दिया। गौरतलब है कि वीरेंद्र रघुवंशी पूर्व में कांग्रेस में थे और वर्ष 2007 में हुए शिवपुरी विधानसभा उपचुनाव में बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीते थे। वीरेंद्र रघुवंशी को सिंधिया समर्थक कांग्रेस नेता माना जाता था लेकिन बाद में उनका सिंधिया से मनमुटाव हुआ और वह भाजपा में आ गए। इसके बाद भाजपा ने उन्हें वर्ष 2018 में कोलारस विधानसभा से टिकट दिया और वह यहां से चुनाव जीते।
पुलिस को कराई शिकायत दर्ज-
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघवुंशी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। विधायक ने पुलिस में 13 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि फोन पर अज्ञात युवक अपशब्द कह रहा था। मैंने पूछा कौन बोल रहा है तो उसने कहा कि मेरे गांव में आना, तुम्हें काट कर टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा। मैंने पूछा कहां से बोल रहे हो तो युवक ने फिर धमकी दी कि जान से मार दूंगा। इसके बाद फोन काट दिया। मैंने टीआई को फोन कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।
विधायक बोले- राजनीति में कई शुभचिंतक हैं-
धमकी मिलने के बाद भाजपा विधायक ने कहा कि राजनीति में जब हम कार्य करते हैं तो जनता को लूटने वाले लोगों को पीड़ा होती है। ऐसे शुभचिंतक भी रहते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ शुभचिंतक रहते हैं। फिलहाल उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस को नंबर सहित अन्य जानकारी दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
किसी महिला के नाम दर्ज है नंबर-
कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला कि जिस नंबर से धमकी मिली, वह किसी महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
1 thought on “कोलारस से भाजपा विधायक को मिली धमकी”
Good day! I just want to offer you a big thumbs up for your excellent information you have got here on this post. Ill be coming back to your blog for more soon.