June 8, 2023 9:54 am

दो वारंटियों को वेंकटनगर पुलिस ने किया दस्तयाब

Traffictail

वेंकटनगर।आशीष तिवारी। जैतहरी थानांतर्गत वेंकटनगर चौकी में अलग-अलग मामलों के 2 वारेंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई हैं, जिनको अनूपपुर न्यायालय में पेश किया गया। जिसमे गिरफ्तारी वारंट आरोपी केशव केसरवानी पिता हरिओम केसरवानी उम्र 20 वर्ष निवासी वेंकटनगर प्रकरण क्र 2067/22 धारा 323, 324, 325, 506 ताही में फरार था एवं स्थाई वारंटी न्थ्थू लाल सोनी पिता मुरली प्रसाद सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी बालधार थाना गोरेला, जिला – पेन्ड्रा (छ.ग) प्रकरण क्र 164/20 धारा 138 एनआई एक्ट जो फरार था जिन्हें दस्तयाब करने में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में चौंकी प्रभारी वेंकटनगर बालेंद्र सिंग बघेल, प्रधान आरक्षक सुखदेवराम भगत एवं आरक्षक रजनीश तिवारी की अहम भूमिका रही।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer