May 31, 2023 9:03 am

अनूपपुर, आम डांड में काले हीरे का काला कारोबार जोरों पर, जिम्मेदारों की मौन स्वीकृति

Traffictail

पुलिस, आर टी ओ एवं प्रबंधन की मिलीभगत से हो रहे प्रतिदिन लाखों की चोरी

अनूपपुर । जिले की ऊर्जा धानी कहे जाने वाली जमुना कोतमा क्षेत्र के आमाडांड ओसीएम सदैव सुर्खियों में रहा है कभी रिकॉर्ड उत्पादन के नाम पर तो कभी भूमि अधिग्रहण में हुए भ्रष्टाचार के नाम पर और पुलिस प्रशासन एवं चेक पोस्ट की मिली भगत से अंतर राज्य कोयला सरगना द्वारा पूर्व से ही लगातार ओसिएम का कोयला बे रोकटोक छत्तीसगढ़ पहुंचाया जा रहा है। इस काले खेल में कॉलरी के पूर्व विक्रयअधिकारी जो वर्तमान में बदरा उप क्षेत्र में स्थानांतरित होकर काम कर रहे हैं उसके बावजूद उनकी पकड़ इतनी मजबूत है कि वह दूर बैठकर भी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।

कैसे हो रही चोरियां

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आमांडांड खुली खदान परियोजना में कॉलरी श्रमिकों द्वारा जान जोखिम में डालकर उत्पादन कर खदान से ऊपर लाया जाता है उसके बाद कोयला भंडारण कर गोविंदा साइडिंग और रोड सेल के माध्यम से कोयले को बेचा जाता है उसकी सुरक्षा के लिए एसआईएसएफ के जवान तैनात रहते हैं। एस आई एस एफ के जवान तथा कालरी के सुरक्षा प्रहरीयों एवं प्रबंधन की सांठगांठ से स्थानीय स्तर के सफेदपोश धारियों की संरक्षण में चोरों द्वारा बाउंड्री के भीतर से कोयले को बाउंड्री के बाहर भेजा जाता है जिस पर सीसी कैमरा राज्य स्तर की सुरक्षा एजेंसियों तथा कालरी की सुरक्षा प्रबंधन व्यवस्था के बाद भी चोरों का गिरोह कोयला प्रतिदिन कई टन बाउंड्री के बाहर निकाल दिया जाता है जिस पर कालरी प्रबंधन पूरी तरह से मौन स्वीकृति देती है।।
बाउंड्री के बाहर कोयला आते ही पिकअप में लोड होकर बेरोकटोक आरटीओ चेक पोस्ट नाका के नाक के नीचे से छत्तीसगढ़ भेज दिया जाता है। इस पूरे खेल में रामनगर पुलिस का भी संरक्षण प्राप्त होता है।
पूर्व में भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी हैं जिस पर लगातार खबर प्रकाशित होने के बाद कार्यवाही की गई किंतु आज तक कोल सरगना का नाम सामने नहीं आ सका।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer