June 8, 2023 11:14 am

जप्त वाहनों की आधी अधूरी जानकारी दे रहा खनिज विभाग

Traffictail


जप्त वाहन के न बताया नंबर , न वाहन मालिक का नाम
अधूरी जानकारी पर जन संपर्क ने मिलाया हाथ
एक जेसीबी, तीन मेटाडोर वाहन जप्त
अनूपपुर। खनिज विभाग द्वारा ग्राम हर्री में विगत दिवस खनिज मुरुम के अवैध उत्खनन की जांच की गई। जांच कार्यवाही के दौरान मौके पर एक जेसीबी मशीन तथा तीन मेटाडोर वाहन को जप्त कर कलेक्ट्रेट अनूपपुर में खड़ा कराया गया है। जप्त हुए वाहन और कार्यवाही किस नियम के तहत हुई है कि जानकारी से न तो खनिज विभाग ने अवगत कराया है और न ही जन संपर्क विभाग ने। आधी अधूरी खबर जारी एक विभाग जहां सुर्खिया बटोरने में लगा है वही जन संपर्क विभाग भी आधी अधूरी ख़बर जारी कर अपनी जिम्मेदारी निभाता नजर आ रहा है। जप्त वाहन का न तो नंबर बताया गया है और न ही जेसीबी मालिक का नाम इतना ही नहीं कोतवाली में वाहन मालिक के खिलाफ खनिज विभाग ने भी अभी तक कोई शिकायत नहीं की है। जबकि सरकारी आदेश है कि अवैध उत्खनन के मामले में गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए था मगर इस मामले में खनिज विभाग ने कलेक्टर कोर्ट तक ही मामले को सीमित रखा है। संबंधितों के विरूद्ध खनिज नियम के मुताबिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer