अमरकंटक। यूथ कांग्रेस अमरकंटक दस सुत्रीय मांगों को लेकर मुख्य कार्य पालन अधिकारी को ज्ञापन सौपा है । जिसमें विशेष रूप से सोन मुडा एवं माई की बगिया के दूकान दारो के दूकान को तोडने के खिलाफ ज्ञापन देकर मांग की है कि

1 माँ नर्मदा जी के घाटों में फैली हुई गदंगी को साफ कराया जाए,
2, रामघाट के सामन बने कॉम्पलेक्स की दुकानो की कीमत कम किया जाए जिससे हर छोटे छोटे दुकानदार को दुकान मिल सके।
3, कपिल धारा, सोनमुडा,माई की बगिया,के दुकानदारो को स्थाई स्थान आवंटित करे जो वहाँ कई वर्षा से दुकान लगा रहे है।
4) जैन मंदिर में लगाये दुकानो की एक सिमित जगह दे / जैन मंदि में किसी कि दूकान छोटी को तो किसी की बहुत बड़ी।
(5) कपिल धारा पार्किंग, कोटी तीर्थ पार्किंग, बजार बैठकी, सुलभ शौचालय इनका हर वर्ष ठेका होता था । लेकिन कई वर्षों से इसका ठेका नही हुआ / इनका ठेका कराया जाए जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके।
6,पर्यटक गेस्ट हाउस, वी गेस्ट हाउस, प्रिंस गेस्ट हाउस इनका भी कई वर्षों से ठेका नही हुआ है। इनका ठेका कराया जाए जिससे अपके राजस्व लाभ होगा।
7 परिक्रमा वासी मार्ग पर (दिशा निर्देश) के बोर्ड लगाए जाए जिससे परिक्रमा वासीयो को असुविधा न हो।
8) बढ़ती गर्मी को देखते हुए नर्मदा मंदिर के सामने एवं हर चौक में प्याऊ की व्यवस्था की जाए।
9) वार्ड क्रमांक 13 में सीवर लाइन द्वारा गड्ढा खोदा जा रहा है आपसे निवेदन है कि गड्ढा खोदने के तुरंत बाद सड़क का निर्माण कराया जाए।
ज्ञापन देते समय उपस्थित नगर परिषद उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम जी, सभापति महोदय शक्ति शरण पांडे जी,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमरकंटक बिरू तंबोली ,विनायक द्विवेदी , रवि परस्ते ,लाला उइके जी, सोमू दूबे , दुष्यंत,लखन,अरविंद ,सुनील,शशाक के उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया।