–जिला अस्पताल में मौजूद चारों ऑक्सीजन चालू हालात में हैं

– सिविल सर्जन ने देखा कि प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई वार्डों तक पहुच रही है कि नहीं
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। पूरे देश में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए सतर्कता बरतना शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में शिवपुरी जिला अस्पताल में भी सोमवार को यहां पर सिविल सर्जन और उनकी टीम ने कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान यहां पर जिला अस्पताल में मौजूदा चारो ऑक्सीजन प्लॉट चालू हालात में मिले। इसके अलावा सिविल सर्जन ने यहां पर ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था को भी दुरस्त बताया। सोमवार को शिवपुरी के जिला अस्पताल में मॉकड्रिल की गई। मॉकड्रिल के जरिए जिला अस्पताल में कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया गया।
सिविल सर्जन बोले- चारों ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में-
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि जिला अस्पताल के चारों ऑक्सीजन प्लांट ठीक हैं। उन्होंन बताया कि शिवपुरी में कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयार है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल पूरी तरीके से तैयार है। उन्होंने बताया कि सोमवार को यहां पर जिला अस्पताल में मॉकड्रिल की गई। इस मॉकड्रिल के जरिए कोरोना के संक्रमण से लड़ने की तैयारियों का जायजा लिया गया। सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि जिला अस्पताल में मौजूद चारों ऑक्सीजन चालू हालात में हैं। ऑक्सीजन प्लांट के जरिए वाकायदा ऑक्सीजन की सप्लाई वार्डों तक पहुच रही है।
30 बिस्तर का कोविड आइसोलेशन तैयार-
शिवपुरी जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि जिला अस्पताल में 30 बिस्तर का कोविड आइसोलेशन को तैयार कर के रखा गया है। इसके अतिरिक्त 10 बेड का कोविड आईसीयू पूरी तरीके से तैयार है। साथ ही पर्याप्त बेड की भी व्यवस्था है जो आगामी समय में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो इसे भी बढ़ा दिया जाएगा।
कोरोना मरीजों की जा रही है टेस्टिंग-
सिविल सर्जन ने बताया कि अभी कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग किट के जरिए की जा रही है। कोविड के मामले बढ़ने पर मेडिकल कॉलेज सहित ग्वालियर और दिल्ली भी जांचों को भेजने की व्यावस्था की गई है। जिला अस्पताल कोविड की चौथी लहर से लड़ने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।