June 8, 2023 10:54 am

अनूपपुर, प्लास्टिक का बढ़ता उपयोग पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा : जिला संगठक

Traffictail


अनूपपुर के शासकीय तुलसी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की नियमित गतिविधियों के दौरान 9 अप्रैल 2023 दिन रविवार को वालंटियर्स ने सिंगल उपयोग प्लास्टिक को प्रयोग न करने की शपथ ली। इस अवसर पर उपस्थित जिला संगठक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि प्लास्टिक का बढ़ता उपयोग प्रकृति एवं पर्यावरण एवं जैव विविधता के लिए एक गंभीर खतरा है। रासेयो वालंटियर्स को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाली हानियों से आमलोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्लास्टिक हटाओ पृथ्वी बचाओ नामक गैर सरकारी संगठन से आईं सुश्री साक्षी राजपूत ने वालंटियर्स को प्लास्टिक के उपयोग के स्थान पर कपड़े और पेपर बैग के उपयोग हेतु प्रेरित किया। साक्षी ने पेपर बैग बनाकर सिखाने का भी प्रयास किया।
इस दौरान नियमित गतिविधियों के दौरान वॉलिंटियर्स ने महाविद्यालय परिसर की सफाई के साथ परिसर में लगे पौधों में पानी डाला लोगों को जागरूक करने के लिए शासन की योजनाओं को दीवार पर लिखकर जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान रासेयो सहायक श्री सत्येंद्र सिंह चौहान, सत्यम केशरवानी, प्रीति प्रजापति एवं सभी वालंटियर्स उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer