June 8, 2023 10:12 am

भगवान श्रीकृष्ण कि लीलाओं को सुनने उमड़ रही है लोगों कि भीड़-*

Traffictail

*बनगवां नगर परिषद अंतर्गत शांति नगर श्रीवास्तव परिवार द्वारा आयोजित हो रहा है, श्रीमद भागवत कथा पुराण*

*भगवान श्रीकृष्ण कि लीलाओं को सुनने उमड़ रही है लोगों कि भीड़-*

*बी एल सिंह*

अनूपपुर/डोला= नगर परिषद बंनगवा क्षेत्र राजनगर अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 15 शांतिनगर में गत 3 अप्रैल से श्रीवास्तव परिवार के द्वारा मुख्य यजमान के रूप में कैलाशी देवी राजेश श्रीवास्तव उर्फ राजू मीना श्रीवास्तव अरविंद श्रीवास्तव अंजली श्रीवास्तव अजय श्रीवास्तव संगीता श्रीवास्तव विनोद श्रीवास्तव सुधा श्रीवास्तव विकास श्रीवास्तव उर्फ बंकू रिंकू श्रीवास्तव के द्वारा श्रीमद भागवत कथा पुराण का आयोजन प्रारम्भ किया गया है। जिसमें पौराघार से पधारे महाराज मनोज गौतम रविंद्र शास्त्री मनोज द्विवेदी द्वारा प्रतिदिन भगवान श्रीकृष्ण के अलग-अलग लीलाओं का वर्णन कथा स्वरूप किया जाता है। जिसे सुनने के लिऐ हर आयु-वर्ग कि महिलाऐं एवं पुरूष बडी़ संख्या में उपस्थित रहते हैं।

*भगवान श्रीकृष्ण के भिन्न-भिन्न लीलाओं का वर्णन लोगों को कर रहा है आकर्षित-*

वही भागवत कथा में रुक्मणी विवाह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया जिसको देखकर सबके मन हर्षित हो गए वैसे तो भगवान श्रीकृष्ण कि लीलाओं का वर्णन जितना भी किया जाऐ, वह कम है, किन्तु सामूहिक रूप से उनके लीलाओं का वर्णन सुनने को बेताब हर एक शख्स भागवत स्थल पर प्रतिदिन समय पूर्व ही उपस्थित हो, बडे़ प्रफुल्लित मन से माखन चोर कि लीलाओं का वर्णन सुनते हैं। वहीं आयोजन स्थल पर श्रीकृष्ण कि लीलाओं एवं महिमा को सुनने के लिऐ उपस्थित आगंतुकों के लिऐ वार्ड वासियों द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है। जिसे हर आयु वर्ग बडे़ चाव से प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हैं। आज होगा समापन और भंडारे का आयोजन कल अतिथि के रूप में कोतमा विधायक सुनील सराफ और नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer