अनूपपुर। भूमि सुधार के नाम पर रात के अंधेरे में अवैध उत्खनन को अंजाम दिया जा रहा है जिसमें भारी मशीनों के माध्यम से उत्खनन कर मिट्टी के नाम पर मुरूम का परिवहन जमकर चल रहा है यह नजारा दूरदराज इलाके का नहीं बल्कि जिला मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित हर्री फाटक के पास का बताया जा रहा है।
खनिज विभाग अंतर्गत जिले में एक भी मुर्गों की खदान मौजूद नहीं है बावजूद इसके अवैध खनन से जुड़े माफियाओं के द्वारा मिट्टी उत्खनन के नाम पर मुरूम का जमकर परिवहन किया जा रहा है इसके एवज में लाखों रुपए की रैली का नुकसान खनिज विभाग को हो रहा है मगर खनिज विभाग भी इस मामले में कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
ग्राम पंचायत हर्रि बर्री को जाने वाले मार्ग पर बीते रात मिट्टी कम मुरम का अवैध उत्खनन किया जा रहा था उत्खनन को करने के लिए जेसीबी के साथ बड़े वाहनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा था इतना ही नहीं प्रशासन की नजर ना पड़े इसके लिए बराबर जगह-जगह पर आने जाने वाले लोगों की रेकी भी की जा रही थीं ।
