जिले के 166 स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के संचालन का कलेक्टर ने कराया आकस्मिक निरीक्षण

अनूपपुर 08 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में संचालित मध्यान्ह भोजन के संचालन, प्रबंधन तथा खाद्यान्न के उठाव के संबंध में अनुविभागीय अधिकारियों के माध्यम से शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण कराया गया। तहसील अनूपपुर अंतर्गत 54, तहसील जैतहरी अंतर्गत 26, तहसील पुष्पराजगढ़ अंतर्गत 71, तहसील कोतमा अंतर्गत 15 स्कूलों का निरीक्षण कर अधिकारियों ने रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी है।