May 31, 2023 9:06 am

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को किया संबोधित

Traffictail

नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर पिपरिया विधानसभा के बनखेडी़ में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार को आडे़ हाथ लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के स्वर सत्ता में बैठने के बाद बदल गए है। उन्होंने कहा अब वह नौजवानों , किसानों की बात नहीं करते है। सीएम शिवराज के राज्य में माफिया हावी है और शराब घर घर बेची जा रही है। कमलनाथ ने नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में मेडिकल कालेज, दूधी नदी पर डेम निर्माण , झिरपा से छिदवाडा़ तक रोड़ निर्माण की मांग पूरी करने की बात कही। उन्होंने मौजूद जनसैलाव से इस वर्ष अच्छी फसल देने की बात कही और कहा कि फसल अच्छी होगी तभी विकास संभव है। उन्होंने किसानों की कर्ज माफी और बिजली बिल माफी योजना प्रदेश में सरकार बनते ही पुनः प्रारम्भ करने की बात कही। इस दौरान पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, तेदूखेडा़ विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक अर्जुन पलिया, सविता दीवान शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer