May 31, 2023 8:30 am

परीक्षा शुल्क के विरोध में एनएसयूआई ने कुलपति का फूंका पुतला

Traffictail

परीक्षा शुल्क के विरोध में एनएसयूआई ने कुलपति का फूंका पुतला

अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के कोतमा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) जिला अध्यक्ष संजय सोनी के निर्देश पर ब्लॉक अध्यक्ष कोतमा ऋषि सोनी के नेतृत्व में परीक्षा शुल्क में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय कोतमा में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव का पुतला दहन किया गया। पिछले वर्ष परीक्षा शुल्क का लगभग 2250 रुपए था जिसे बढ़ाकर इस वर्ष 3450 रुपए कर दिया गया जो कि काफी निंदनीय है कोरोना काल के बाद वैसे भी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का कामकाज बहुत मंदा है और ऐसे में लगभग ₹1000 परीक्षा शुल्क में वृद्धि करने से छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी बहुत परेशान है एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निशुल्क शिक्षा की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार शुल्क बेतहाशा वृद्धि कर रही है इससे यह साबित होता है कि शिवराज सिंह चौहान शिक्षा विरोधी, छात्र विरोधी है भाजपा की सरकार शिक्षा का व्यवसायीकरण करना चाहती है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer