सांची के आगे रोड किनारे पलटी मिनी बस 10 यात्री हुए घायल एक यात्री की हालत गंभीर घायलों में एक बच्ची भी शामिल
रायसेन। जिले के थाना सांची के अंतर्गत गुरुवार को दोपहर सांची विदिशा रोड पर विश्व पर्यटन स्थल सांची के आगे रायसेन विदिशा के बीच चलने वाली एक मिनी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई । रोड किनारे पलटी मिनी बस में 10 यात्रियों को चोटें आई हैं इसमें एक यात्री की हालत गंभीर बताई जाती है घायलों में एक बच्ची भी शामिल है ।सांची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को विदिशा के जिला अस्पताल भिजवाने के इंतजाम किए है ।घायलों के नाम पते और जानकारी ले रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया गुरुवार को दोपहर रायसेन से विदिशा सांची के बायपास पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई मिनी बस में 25 यात्री सवार थे ताकि पुलिस ने बताया कि मिनी बस क्रमांक एमपी 04 0286 जो कि यात्रियों को लेकर विदिशा की तरफ जा रही थी सांची के आगे पहुंचते ही बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया बस तड़पती हुई सड़क किनारे पलट गई मिनी बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई राहगीरों की मदद से मिनी बस में फंसे यात्रियों को बाहर से बाहर निकाला गया सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के एमटी मिथुन वंशकार एवं पायलट कलावत यात्रियों को लेकर विदिशा अस्पताल पहुंचे।
