*
ठाकुर बाबा धाम कोतमा में हनुमान जन्मोत्सव पर होगा विशाल भंडारा एडवोकेटअमरेंद्र सिंह*
*बी एल सिंह*

अनूपपुर= हनुमान जन्मोत्सव, पर ठाकुर बाबा धाम में होगा हनुमान चालीसा का पाठ कोतमा /ठाकुर बाबा धाम कोतमा में हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन समाजसेवी एडवोकेट अमरेंद्र सिंह द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है इस वर्ष भी हनुमान जन्म उत्सव पर पूजा पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी धर्म प्रेमियों की सहभागिता आवश्यक है।उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्राचीन काल के इस मंदिर में कई वर्षों से हनुमान जन्म उत्सव पर पूजा पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि पूजा हवन के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। वहीं शाम को हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी किया जाएगा। समाजसेवी एडवोकेट अमरेंद्र सिंह परिहार ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस पावन अवसर पर अपनी सहभागिता दें एवं पूजा भंडारा एवं हनुमान चालीसा में शामिल होकर अपने जीवन को कृतार्थ करें।