वार्ड नंबर 4 के लोगों ने किया विरोध

अनूपपुर। एक बार फिर से पुरानी जगह में खुल रही नई शराब दुकान को लेकर वार्ड वासियो में विरोध देखने को मिल रहा है।
वार्ड वासियों की मांग है कि मंदिर के बगल में खुल रही शराब दुकान कहीं और खोली जाए जिस बात को लेकर आज वार्ड वासियों ने कलेक्टर को आवेदन देकर शराब दुकान कही और खोलने की बात कही गई है।
जिला आबकारी विभाग के माध्यम से संचालित हो रही कमपोजिट शराब दुकान के जगह परिवर्तन को लेकर वार्ड क्रमांक 4 मढिया रोड़ में रह रहें लोगों में काफी रोश दिख रहा है जबकि शराब दुकान शासकीय व धार्मिक जगह से 100 मीटर की दूरी पर होना चाहिए, बावजूद इसके नई दुकान मंदिर के बगल से खोली जा रही है जिस बात का वार्डवासी विरोध कर रहे हैं इसी विरोध के चलते आज जन सुनवाई में आवेदन देकर दुकान दूसरी जगह हटाएं जाने की बात कही है।
मगर मौका स्थल पर दुकान का संचालन सुरू हो गया है। ऐसे में आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते इस मामले में कोई कार्यवाही नही हो रही है।