6 सूत्री मांग को लेकर लगाया जाम

200 कार्यकर्ताओं सहायिका को निलंबन के नोटिस से भी है नाराज
पन्ना। जिले सहित पूरे मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं की हड़ताल जारी है पन्ना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं का उग्र आंदोलन देखने को मिल रहा है लगातार 10 से 12 दिनों से पूरी तरह आंगनवाड़ी में कामकाज ठप चल रहा है इसके तहत जिला प्रशासन ने पन्ना जिले के 200 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को काम पर वापस लौटने को लेकर निलंबन करने संबंधी आदेश थमा दिया था उसी से नाराज होकर पन्ना जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने nh39 पर अचानक जाम लगा दिया 2 घंटे से अधिक तक जाम लगा रहा जाम की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी इसलिए पन्ना एसडीएम ने कहा कि इन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
-हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जाम खुलवा लिया गया है लेकिन वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारी जो मांगे हैं वह पूरी कर दें और 200 लोगों का जो निलंबन संबंधी नोटिस दिया गया था उसको बाहर कर दें इसलिए हमने जाम लगाया था कलेक्टर से बात हुई है उन्होंने आश्वासन दिया है अब हम जाम खत्म कर रहे हैं।