May 31, 2023 8:53 am

स्वच्छ मशाल मार्च का आयोजन सम्पन्न

Traffictail

डूमर कछार/पौराधार।  अंतरराष्ट्रीय जीरो वेस्ट डे के अवसर पर नगरीय विकास एवं आवासन मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के दिशा निर्देशन में नगर परिषद डूमर कछार में नगर परिषद के द्वारा स्वछ मशाल मार्च का आयोजन किया गया। मशाल मार्च के माध्यम से नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष निर्वाचित जनप्रतिनिधि पार्षद अधिकारी एवं कर्मचारी, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, स्वच्छता चैंपियन्स,नगर के प्रबुद्ध नागरिकों स्थानीय स्तर पर कार्यरत संधान ट्रस्ट के स्वच्छाग्रहियों, विभिन्न स्व सहायता समूह के सदस्य तथा मीडिया के सहयोगियों के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता संदेश देने के साथ ही स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
स्वच्छ उत्सव के अवसर पर नागरिकों को गीला सूखा तथा घरेलू खतरनाक कचरे को अलग-अलग रखने एवं निकाय के गाड़ियों में देने के लिए प्रेरित करने के साथ ही 3आर के अवधारणा के बारे में व्यापक रूप से चर्चा की गई तथा इस संबंध में नागरिकों को प्रेरित करने का कार्य किया गया। कचरे के पुनरूपयोग एवं कचरे के उत्सर्जन को कम करने के लिए नागरिकों के विचार आमंत्रित किए गए तथा उक्त संबंध में वार्ड समितियों के माध्यम से कार्य योजना तैयार कर उस पर कार्य करने का निर्णय लिया गया।
विभिन्न वार्ड से /नगर में निकलने वाले स्वच्छ मशाल मार्च का नागरिकों ने स्वागत करते हुए स्वच्छता की शपथ स्व प्रेरित रूप से लिया एवं नगर को साफ एवं सुंदर बनाने के लिए अपना योगदान देने का वचन दिया। स्वच्छ मशाल मार्च को नगर परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया नगर के समस्त वार्डों में भ्रमण के उपरांत स्वच्छ मशाल मार्च का समापन नगर परिषद प्रांगण में हुआ जहां स्वच्छ उत्सव का समापन अवसर पर नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश शुक्ला ने उपस्थित जनसमुदाय का नगर के स्वच्छता सौंदर्यीकरण एवं विकास में भागीदारी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद कंचना मेहता, रविसिंह, जितेंद्र चौहान, बिजेंद्र देवांगन,रंजीत वर्मा,राकेश दिवान ,संधान ट्रस्ट के जयप्रकाश रवि,राम प्रवेश सहित नगर परिषद डूमरकछार के कर्मचारी रजनीश शुक्ला,वीरेंद्र रजक,रितेश चुहटेल,सत्येंद्र चौहान, विपिन दुबे,गौरव मेहाता एवं सभी सफाई कर्मियों की विशेष सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer