खरगोन । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बडा बयान, रामनवमीं पर देश भर में जगह जगह हुए दंगे, दंगे हुए नही करवाए गये, पहले भी त्यौहार मनाए जाते थे लेकिन नही होते थे दंगे, मध्यप्रदेश में कुर्सी के लिए हुआ सौदा, शिवराज सिह चौहान
झूठ बोलते है, झूठ नही बोले तो उन्हे खाना नही होता है हजम, बोरांवा में प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुभाष यादव की जंयति पर आयोजित किसान और सहकारी सम्मेलन में हुए थे शामिल, सुभाष यादव की मूर्ति का किया लोकार्पण, बोरांवा से विधानसभा चुनाव का किया शंखनाद, किसानो का कर्जा माफ, बहनो को 1500 रूपये प्रतिमाह और घरेलू गैस सिलेंडर मात्र 500 रूपये मे देने का दिया आश्वासन। इस दौरान दिग्विजय सिह, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव जे पी अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिह सहित कई दिग्गज कांग्रेस नेता थे मौजूद। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव और पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव की अगुवाई में बोरांवा मे हुआ आयोजन।
