May 31, 2023 9:05 am

अनूपपुर, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में किया गया महाविद्यालय स्तरीय वक्कृता प्रतियोगिता का आयोजन

Traffictail


शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जे.के.संत के मार्गदर्शन में 27 मार्च 2023 को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय स्तरीय वक्कृता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय भारत 2014 के पहले एवं 2014 के बाद भारत की प्रगति रही। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इस अवधि में हुई  भारत की प्रगति के सम्बंध में सार्थक चर्चा करना था, जिससे उनका ज्ञानवर्द्धन हो सके। प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के इतिहास विभाग एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सन्त के द्वारा सरस्वती पूजन कर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश पाण्डेय सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र एवं विशिष्ट अतिथि शाहबाज खान सहायक प्राध्यापक ,वाणिज्य रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ.आकांक्षा राठौर, प्रो.संगीता बासरानी एवं डॉ. योगेश कुमार तिवारी रहे। कार्यक्रम का संयोजकत्त्व प्रो. पूनम धांडे सहायक प्राध्यापक इतिहास ने किया और संचालन प्रो.प्रीति वैश्य सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अजीत प्रसाद साकेत बी.ए. द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान प्रियांशु अग्रवाल बी.ए.प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान सुहाना गुप्ता बी.काम.प्रथम वर्ष का रहा। विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्राचार्य डॉ. सन्त ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं लाभकारी है। इससे उनमें पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अध्ययन करने की प्रवृत्ति का विकास, सामान्य विमर्श को जानने का अवसर, एवं समालोचना की अंतर्दृष्टि का विकास होता है। बतौर अतिथि उपस्थित ज्ञान प्रकाश पाण्डेय एवं शाहबाज़ खान ने आयोजकों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer