प्रशासन की अनदेखी

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। काली माता मंदिर रोड पर नवरात्रि एवं रमजान के चलते इस समय भक्तों की भीड़ रहती है। इस समय नवरात्रि और रमजान का समय चल रहा है काली माता मंदिर रोड पर काफी संख्या में भक्तों का आना जाना रहता है। इस भीड़ भरी रोड पर खेड़ापति मंदिर से काली माता मंदिर के बीच में ठेकेदार के द्वारा बिना बजह गिट्टी डाल रखी है , जिससे रोड पर आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।
आम जनता की परेशानी से किसी को नहीं है कोई सरोकार । अभी कुछ दिन पहले इसी रोड पर सांडो की लड़ाई में गम्भीर रूप से घायल बुजुर्ग की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई ।
प्रशासन की अनदेखी से यहाँ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। नगर पालिका प्रशासन और यातायात पुलिस विभाग के द्वारा कुछ दिन पहले शहर में रोड पर मटेरियल डालने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई थी।
लेकिन इस मामले में प्रशासन के द्वारा ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।