एंकर- मुरैना के सेंट मैरी स्कूल में पहुंची बाल संरक्षण आयोग की सदस्य को स्कूल के प्रिंसिपल के कक्ष से शराब की बोतलों समेत कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है जिसके बाद स्कूल को सील करने की कार्रवाई की गई है। दरअसल जानकारी के अनुसार मुरैना में नेशनल हाईवे पर स्थित सेंट मेरी स्कूल में शनिवार को बाल संरक्षण आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा निरीक्षण के लिए पहुंची थी। यहां निवेदिता शर्मा जब प्रिंसिपल के आवास में पहुंची तो यहां उन्हें शराब की बोतलों समेत कई आपत्तिजनक सामग्री मिली। यह देख कर निवेदिता शर्मा हैरत में पड़ गई। इसके बारे में जब प्रिंसिपल से पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शराब की बोतलों समेत आपत्तिजनक सामग्री को जप्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक द्वारा स्कूल को सील करने की कार्रवाई भी की गई है।
