June 8, 2023 11:07 am

वार्डों में बांटी सब्जियां, करोना के दौरान भी की थी सहायता

Traffictail

बनगंवा वार्ड नंबर 4 के पार्षद पति भीम ने वार्डों में बांटी सब्जियां, करोना के दौरान भी की थी सहायता

अनूपपुर। नगर परिषद बनगवां राजनगर के वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद पति संतोष भीम जायसवाल ने 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 4 तक वार्डो में घूम-घूम कर वार्ड वासियों को सब्जियां उपलब्ध करवाई हैं। यह पहला अवसर नहीं है जहां संतोष भीम जायसवाल द्वारा वार्ड वासियों की सहायता के लिए निस्वार्थ भावना से आगे आकर कार्य किया गया हो, इसके पूर्व भी कोरोना बीमारी फैलने के दौरान पूरे राजनगर में अपनी पिक अप के माध्यम से लाए हुए सब्जियों को घर-घर तक निशुल्क पहुंचाने का कार्य किया था। भीम जायसवाल एंड फैमिली द्वारा सदैव राजनगर क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते रहते है। सामाजिक कार्यों के साथ राजनीतिक कार्यों में भी भीम जयसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है संतोष भीम जायसवाल निर्दलीय पार्षद होने के बाद भी वार्ड के कार्यों को प्राथमिकता रूप से कराने के कार्य करते हैं। संतोष भीम जायसवाल द्वारा आम जनमानस और वार्डो की जनता के लिए प्रत्येक कार्यों में अपना सहयोग और सहभागिता बनाए रखते हुए वार्ड वासियों की जनता को पूजनीय मानते हुए कार्य करते हैं। और हर परिस्थिति में नगर की जनता के साथ खड़े दिखाई देते हैं

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer